मथुरा, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में थाना कोसीकलां क्षेत्र अंतर्गत साेमवार की देर रात एक जर्जर मकान की छत गिरने से दो महिलाओं समेत आठ लोग मलबे में दब गए। मलबा हटाकर सभी लाेगाें काे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक छह साल की बालिका और उसके 12 साल के भाई की मौत हो गई थी। हादसे की जानकारी पर एसपी और प्रशासनिक अधिकारी माैके पर पहुंचे और राहत कार्य कराते हुए कार्रवाई की।
कोसीकलां क्षेत्र के दिल्ली गेट निकासा पर हाजी मंगा का पुराना मकान है। मकान के प्रथम तल पर शहजाद(40) परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में तेजीवारा उर्फ तहजीब (33), इमरान (35), गुड़िया (38), शाइस्ता (35), चांद (26), आदिल (12) और माहिरा (6) हैं। जर्जर मकान की बीते दिनों एक दीवार गिर गई थी, जिसे ठीक कराया गया था। लेकिन बारिश और सिलन के कारण सोमवार की रात मकान की छत भरभराकर गिर गई और कमरे में बैठे शहजाद समेत परिवार के सभी लोग मलबे में दब गए। तेज आवाज सुनकर मोहल्ले में रहने वाले लाेग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक आदिल और माहिरा की मौत हो गई।
जर्जर मकान की छत गिरने की सूचना मिलते ही एसपी देहात सुरेश चन्द्र रावत, एसडीएम वैभव गुप्ता, सीओ भूषण वर्मा, चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल आदि ने मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराते हुए हालचाल जाना। मामले में अधिकारियाें ने पीड़ित परिवार काे मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की।
एसपी देहात सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के आठ लोग दब गए थे, जिनमें से दो बच्चाें की मौत हो गई है, जबकि अन्य छह लोगों को उपचार अस्पताल में चल रहा है।——————–
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
गोरखपुर में मासूमों के सामने ही मां फांसी के फंदे से झूली, रोकती रहीं बेटियों की न सुनकर मौत को लगाया गले
दामाद ने कर रखा था नाक में दमˈ रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
इस्लाम का वो रहस्य जो 90% मुसलमान नहींˈ जानते! 'अल्लाहु अकबर का वो सच्चा अर्थ जो आपकी नमाज को बदल देगा
दुनिया की खबरें: बांग्लादेश में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी और यूक्रेन ने रूस के हीलियम प्लांट को बनाया निशाना
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जॉर्जिना रोड्रिगेज को किया प्रपोज, जानें महंगे एंगेजमेंट रिंग के बारे में