नागौर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के कुचेरा में बीती देर रात अजमेर-नागौर हाईवे पर दो ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए। हादसे में एक ट्रेलर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे चालक को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे मौके पर पहुंचे कुचेरा थाना अधिकारी सुनील चौधरी ने वाहनों को साइड में कर खुलवाया।
उन्होंने बताया कि मृतक ट्रेलर चालक महेंद्रनाथ (निवासी हिंगोनिया, अजमेर) हादसे से करीब दो घंटे पहले बुटाटी टोल से गुजरा था, जहां बैरिकेड हटाने को लेकर टोलकर्मियों से उसकी बहस हुई थी। टोल मैनेजर कमाल जैदी के अनुसार चालक ने बैरिकेड को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया और टोलकर्मियों से बहस की। इसी दौरान पीछे से आई कुछ कारों के यात्रियों ने भी उसे रास्ते में साइड नहीं देने को लेकर टोका। सीसीटीवी फुटेज में यह वाक्या रिकॉर्ड हुआ है। थानाधिकारी चौधरी के अनुसार रात में कुचेरा बाइपास पर मेड़ता से नागौर की तरफ जा रहा महेंद्रनाथ का ट्रेलर सामने से आ रहे एक अन्य ट्रेलर से टकरा गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कुचेरा सीएचसी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
एयर इंडिया के वाइडबॉडी विमानों का रेट्रोफिट शुरू, अपग्रेडेड फ्लाइट्स जल्द होंगी शामिल
उत्तर प्रदेश का विकास योगी सरकार की प्राथमिकता, 'विकसित राज्य' हमारा लक्ष्य : ब्रजेश पाठक
पश्चिम बंगाल : मेदिनीपुर में भाजपा का विरोध-प्रदर्शन, 'अभया को न्याय दो' की उठी मांग
ब्लड प्रेशर की चिंता खत्म! इस स्मार्ट पैच ने किया कमाल!
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, एक घायल