Prayagraj, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Prayagraj जिले में स्थित फूलपुर थाने की पुलिस टीम की प्रभावी पैरवी से दुष्कर्म मामले के आरोपित को Prayagraj के फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायालय ने बुधवार को दोष सिद्ध होने के बाद, दस वर्ष के कारावास एवं पचास हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी.
उन्होंने बताया कि Prayagraj जिल के फूलपुर थाने में वर्ष 2022 में सरायइनायत थाना क्षेत्र के मिरईपुर चक मुजम्मिल गांव निवासी अर्जुन Indian ा पुत्र अभयराज Indian ा के खिलाफ धारा 376, 328, 504, 506 Indian दण्ड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. उप्र पुलिस द्वारा अपराधियों को सजा दिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत फूलपुर थाने की पुलिस टीम एडीजीसी मृत्युंजय त्रिपाठी, फूलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार गौतम, कोर्ट मोहर्रिर मनीषा पाल, पैरोकार सिपाही आलोक ने प्रभावी ढंग से दुष्कर्म मामले की पैरवी किया. परिणाम स्वरूप आरोपित के खिलाफ दोष सिद्ध करने में कामयाब हो गई. दोष सिद्ध होने के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश ने बुधवार को धारा-376 में 10 वर्ष का कारावास व 50 हजार रुपये अर्थदण्ड, धारा 328 में 5 वर्ष का साधारण कारावास व 10 हजार रुपये अर्थदण्ड, धारा-506 में 2 वर्ष का साधारण कारावास व 2 हजार रुपये अर्थदण्ड व धारा-67 आई.टी. एक्ट में 1 वर्ष का साधारण कारावास व 5 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

पश्चिम बंगाल में एसआईआर: सुप्रीम कोर्ट में दो सवाल उठाएगी टीएमसी

उत्पन्ना एकादशी 2025: शक्तिशाली मंत्रों से बदलें अपनी किस्मत

दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 209 रन से हराया

बाइक स्टंट का शौक: लड़की की गलती ने बना दिया बड़ा हादसा

जम्मू-कश्मीर: डोडा पुलिस ने आतंकवादियों के सहयोगियों के खिलाफ चलाया अभियान





