New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सरिता विहार में दिनदहाड़े लोहे की रॉड से हमला करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान अली गांव, सरिता विहार निवासी मोहित उर्फ पोली (31) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपित फरार होने की फिराक में आनंद विहार बस अड्डे से पकड़ा गया.
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने sunday को बताया कि 24 अक्टूबर को अली गांव निवासी रघुराज सिंह ने शिकायत दी थी कि दोपहर करीब 12 बजे जब वह अपनी कार से लाजपत नगर की ओर जा रहे थे, तभी अशोक नेताजी मार्केट, अली एक्सटेंशन के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और उनकी गाड़ी रोक ली. उनमें से एक युवक ने रॉड से कार के शीशे पर हमला कर दिया. जब रघुराज सिंह नीचे उतरे, तो आरोपित ने रॉड से उनके घुटने पर वार किया, जिससे वह गिर पड़े. इस बीच एक महिला और एक रिक्शा चालक ने बीच-बचाव किया. जिसके बाद आरोपित और उसका साथी वहां से फरार हो गए.
पुलिस उपायुक्त के अनुसार पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज किया. उक्त मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को जांच में लगाया गया.
तफ्तीश में सामने आया कि मोहित की रघुराज सिंह से पुरानी रंजिश थी, क्योंकि शिकायतकर्ता उनके गांव में अवैध निर्माण को लेकर एमसीडी, पुलिस और डीडीए में शिकायतें कर रहे थे. इन शिकायतों के चलते मोहित के मकान पर तोड़फोड़ की कार्रवाई तय हुई थी. इसी से नाराज होकर उसने बदला लेने की नीयत से हमला किया.
पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपित ने दाढ़ी मुंडवा ली थी और मेरठ भागने की कोशिश कर रहा था. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि मोहित पहले भी सरिता विहार थाने में दर्ज एक हमले के मामले में शामिल रहा है. वह नेहरू प्लेस में सेकंड हैंड लैपटॉप की खरीद-फरोख्त का काम करता था.
——————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like

Baba Vanga Gold Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी... सोने की कीमत में आने वाला है बड़ा उछाल! रेट जानकर चौंक जाएंगे

बिहार: पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद के लिए पहली सीधी उड़ान शुरू, यात्रियों में खुशी, पीएम मोदी का जताया आभार

King Kohli और Hitman अब कब दिखेंगे टीम इंडिया के लिए एक्शन में? नहीं पता तो जान लिजिए यहाँ

बांग्लादेश में अमेरिकी स्पेशल फोर्स कमांडर की मौत पर बवाल क्यों, भारत से जोड़ा जा रहा कैसा कनेक्शन

मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती` रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ




