जम्मू, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और इस क्षेत्र में परिचालन तैयारियों और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.
उन्होंने सैनिकों से भी बातचीत की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनकी व्यावसायिकता, धैर्य और दृढ़ प्रतिबद्धता की सराहना की.
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा कि जीओसी व्हाइट नाइट कोर ने जीओसी ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन के साथ मिलकर कृष्णा घाटी (पुंछ) और नौशेरा (राजौरी) क्षेत्रों में अग्रिम चौकियों का दौरा किया ताकि परिचालन तैयारियों की समीक्षा की जा सके और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा गतिशीलता का आकलन किया जा सके.
जीओसी ने सभी जवानों व अधिकारियों को राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा में सर्वाेच्च परिचालन दक्षता और दृढ़ आक्रामक रुख बनाए रखने के लिए प्रेरित किया.
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like

दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि` पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान

पन्नाः दो लोगों की किस्मत चमकी, मिले बेशकीमती हीरे

उज्जैन में मुहूर्त सौदे में डालर चना बिका 13013 रुपये प्रति क्विंटल

शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला पालतू कुत्ते` ने इस तरह से बचाई मालिक की जान

बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 साफ़ संकेत` और तुरन्त असरदार समाधान. Nazar Dosh Upay





