दुमका, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand मुक्ति मोर्चा के प्रमंडीलय कार्यालय मुख्यमंत्री के खिजुरिया स्थित आवास के समीप पुलिया और नाला निर्माण संवेदी कंपनी की लापरवाही से एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई.
नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में एक कार घुस गई. कार सवार Bihar के भागलपुर निवासी राहुल कुमार दीपावली के अवसर पर खिजुरिया के समीप अपने बहन के घर आया था. जहां अचानक उसकी कार नाला के लिए निमार्णाधीन गड्ढ़े में घूस गई. घटना मंगलवार की देर शाम की है. नाला निर्माण को लेकन किसी प्रकार की कोई नहीं सूचना पट्ट लगा दिखा और न ही किसी प्रकार की सेफ्टी रिवन संवेदी कंपनी की ओर से लगाया गया था.
स्थानीय लोगों के अनुसार पीडब्लूडी विभाग से आरसीडब्लू संवेदी कंपनी ने नाला और पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. करोड़ों की लागत से नाला और पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. करीब एक सप्ताह पूर्व नाला निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गए हैं. संवेदी कंपनी मनमाने तरीके से निर्माण कार्य करा रही है. गड्ढा के कारण कई लोग इससे पहले भी हादसे का शिकार हो गये हैं.
उल्लेखनीय है कि जहां नाला निर्माण हो रहा है, उसी से सटे मस्जिद और खेल मैदान है. जहां आस-पास के दर्जनों बच्चे प्रतिदिन खेलकूद के लिए जमा होते हैं. इस दौरान कई बच्चे भी नाले में गिरकर घायल हो गए हैं. इसके बावजूद संवेदी कंपनी किसी प्रकार की सेफ्टी रिवन या फिर निर्माण कार्य की सूचना देना उचित नहीं समझा. हालांकि कार सवार की दुर्घटना का मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद संवेदी कंपनी ने सेफ्टी रिवन लगाकर महज खानापूर्ति की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती!
AUS vs IND 2025 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
IPS सुसाइड केस में नया खुलासा, आत्महत्या करने से पहले पूरन कुमार ने DGP हरियाणा और एसपी रोहतक को किया था फोन!
चीन ने 'ऊर्जा-बचत और नव ऊर्जा वाहन प्रौद्योगिकी रोडमैप 3.0' जारी किया –
कांग्रेस के नाराज गुट की मांग, कृष्णा अल्लावरू को तुरंत बिहार से हटाया जाए –