साउथ भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता नानी इन दिनों अपनी थ्रिलर फिल्म ‘हिट 3: द थर्ड केस’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 1 मई को ‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ जैसी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ‘हिट 3’ को दर्शकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, वहीं समीक्षकों ने भी नानी के दमदार अभिनय और फिल्म की कहानी की जमकर तारीफ की है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए तगड़ी कमाई दर्ज की.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘हिट 3: द थर्ड केस’ ने रिलीज के पहले ही दिन 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और ऐसे में उम्मीद है कि वीकेंड पर ‘हिट 3’ की कमाई में और भी उछाल देखने को मिलेगा.
‘हिट 3: द थर्ड केस’ ने पहले दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए नानी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसने उनकी पिछली फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ को पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले दिन 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. नानी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म ‘दशहरा’ थी, जिसने पहले दिन भारत में 23.2 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. ‘हिट 3’ में नानी के साथ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी नजर आ रही हैं और शैलेश कोलानू ने फिल्म का निर्देशन किया है.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
इतिहास का 1 ऐसा हिन्दू शासक, जिसकी थी 35 मुस्लिम रानियां, इसके नाम से छूट जाते थे पसीने 〥
अगर चलती ट्रैन से गिर जाए फ़ोन तो आपकों क्या करना चाहिए 〥
मजेदार जोक्स: दामाद, सास से कहता है.. सासु माँ आप की लड़की में.. दिमाग नाम की चीज ही नहीं है 〥
ट्रांसफॉर्मर में लग गई आग तो पानी से ही बुझाने लगे लोग, वीडियो देख यूजर्स बोले- इससे अच्छा तांत्रिक बुला लेते 〥
पुलिसवाले ने सांप की जान बचाने के लिए मुंह से दिया CPR, वापस जिंदा हुआ तो फिर हुआ ऐसा… 〥