Next Story
Newszop

बाढ़ नियंत्रण कार्यों का जायजा लेने उदालगुड़ी पहुंचे मंत्री हज़ारिका

Send Push

उदालगुड़ी (असम), 26 मई . जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने सोमवार को उदालगुड़ी जिले के गोलोंदी नदी तटबंध पर जारी मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया. उनके साथ विभागीय अधिकारी व विधायक गोबिंद चंद्र बसुमातारी भी मौजूद थे.

मंत्री ने बताया कि भूटान की पहाड़ियों से आने वाले पानी से तटबंध में बार-बार कटाव होता रहा है. इसे देखते हुए विभाग ने 4.4 किलोमीटर लंबा रेडीमेड एम्बैंकमेंट बनाया है, जिसे जियोबैग और पोर्कुपाइन संरचनाओं से मजबूत किया गया है.

हजारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में असम की बाढ़ समस्या अब लगभग बीते जमाने की बात बनती जा रही है. मानसून के बाद जियो मेगा ट्यूब्स लगाए जाएंगे और अन्य सुरक्षा उपाय भी चरणबद्ध ढंग से किए जाएंगे.

उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में नदी के दूसरी ओर भी इसी तरह की सुरक्षा संरचनाएं बनाई जाएंगी ताकि क्षेत्र को समग्र सुरक्षा मिल सके.

/ श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now