धमतरी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . नगरी क्षेत्र के ग्राम छिपली में sunday को शराब के नशे में हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक कुलेश्वर विश्वकर्मा (25 वर्ष) ने गुस्से में आकर धारदार कटर (बिजली वायर काटने वाला औजार) से सुयश उर्फ सन्नी लहरे (33 वर्ष) पर जानलेवा हमला कर दिया.
हमले में सुयश के सीने और गले पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घटना ग्राम छिपली के शहीद चौक स्थित दादू अंडा ठेला के पास बरामदे में हुई. घटना की सूचना ग्रामीण खिलेंद्रकांत लहरे ने तत्काल थाना नगरी को दी. सूचना मिलते ही नगरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया. इस बीच आरोपित घटना के बाद मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन थाना नगरी और थाना सिहावा की संयुक्त पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर उसे कुछ ही घंटों में दबोच लिया. घटना के संबंध में थाना नगरी में Indian न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

जलेबी-मछली पकड़नी थी तो राहुल गांधी रसोइया बनते, राजनीति में क्यों आए : तेज प्रताप यादव

वेट लॉस के साथ देता है पोषण भी, जानें क्या है डीआईपी डाइट प्लान

बिहार में होगा सत्ता परिवर्तन, इस आंधी से उत्तर प्रदेश में बनेगी अखिलेश सरकार: सपा सांसद अवधेश प्रसाद

9 नंवबर को, प्रधानमंत्री उत्तराखंड रजत जयंती के मुख्य समाराेह में होंगे शामिल

Bihar Election 2025: प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज, 'अपमान मंत्रालय' बनाने का सुझाव दिया




