देहरादून, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian जनता पार्टी (भाजपा)ने 2027 में मिशन हैट्रिक को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है. इसी के तहत पार्टी के सभी मोर्चों की गतिविधियों के समन्वय के लिए प्रदेश प्रभारियों को जिम्मेदारी तय कर दी गई है. मोर्चों की कार्यकारिणी गठन के साथ पार्टी कार्यक्रमों में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.
प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ओर से पार्टी के सात मोर्चा के लिए प्रदेश पदाधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके अनुसार, आगामी दिनों में ये सभी मोर्चों की प्रदेश से लेकर जनपद और मंडल स्तर पर भी कार्यकारिणी गठित करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. वहीं पार्टी के कार्यक्रमों में सभी मोर्चों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.
युवा मोर्चा के लिए प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान,महिला मोर्चा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, किसान मोर्चा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट,अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लिए प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल,अनुसूचित जाति मोर्चा के लिए प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के लिए प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत और अल्पसंख्यक मोर्चा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी प्रभारी के दायित्व का निर्वहन करेंगे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन आज जाएंगे सितार दियाबा, लोकनायक जेपी को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे` पुलिस की फाइलें बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद
नाभि खिसकने पर नजर आते हैं ये लक्षण,` डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी` कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और` बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता