– पुलिस ने साथी को भी दबोचा
गाजियाबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बागपत, मेरठ समेत कई जिलों में लूट, स्नैचिंग, चोरी की वारदात करने वाला कुख्यात बदमाश जोगिन्दर बली को साथी सहित शालीमार गार्डन पुलिस ने शुक्रवार की रात में मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से जोगिन्दर घायल हो गया। उसके कब्जे से कब्जे से एक पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस व 1 मोटर साइकिल बरामद हुए हैं।
एसीपी अतुल कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना शालीमार गार्डन पुलिस अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत क्षेत्र में डीएवी कट पर चेकिंग कर रही थी। तभी मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार लोहिया पार्क की तरफ से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी से चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने मोटर साइकिल को बीएसएनएल ऑफिस वाली गली की ओर मोड़ दिया। शक के आधार पर उनका पीछा किया, तो बदमाशों की बाइक गली में कूड़े के ढेर के आगे फिसल गई और फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल हो गया, जबकि दूसरे
बदमाश को पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम कल्लू उर्फ कृष्ण निवासी ग्राम शरीफावाबाद राजपुर बताया। जबकि घायल बदमाश जोगिन्दर ग्राम बली तहसील बागपत का रहने वाला है।
जोगिन्दर पर गाजियाबाद, बागपत व विभिन्न जिलों में लूट, स्नैचिंग, चोरी आदि से सम्बन्धित 30 से अधिक व कल्लू उर्फ कृष्ण पर 2 अभियोग पंजीकृत हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल
उत्तर प्रदेश: बहराइच में मुठभेड़, एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार