राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत फिल्म ‘भूल-चूक माफ’ 23 मई को पूरे भारत में रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले दिन से ही फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की नई जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है.
फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके चलते इस फिल्म की कुल कमाई 16 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इस फिल्म से पहले सूरज पंचोली की फिल्म ‘केसरी वीर’ रिलीज हुई थी. फिल्म ‘केसरी वीर’ ने पहले दिन 25 लाख रुपये और दूसरे दिन 26 लाख रुपये कमाए, जिससे ‘केसरी वीर’ की कुल कमाई 51 लाख रुपये हो गई है. कुल मिलाकर केसरी वीर की कमाई फिल्म ‘भूल-चूक माफ’ के मुकाबले कम कही जा सकती है.
फिल्म ‘भूल-चूक माफ’ का निर्देशन करण शर्मा ने किया है और इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स और अमेज़न एमजीएम स्टूडियो ने किया है. फिल्म में सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन भी हैं. फिल्म की सफलता ने राजकुमार राव के करियर में एक और सफल फिल्म जोड़ दी है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ताज़ा जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
———————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
कोविड के नए वेरिएंट पर झारखंड अलर्ट पर, सरकार पूरी तरह तैयार: मंत्री
झारखंड में सिकल सेल एनीमिया, थैलीसीमिया और ब्लड कैंसर के मरीज अधिक : डॉ कोतवाल
देश और परिस्थिति के मद्देनजर समाज को अपने दायित्व के प्रति सजग रहने की आवश्यकता: सुनीता हल्देकर
कृतिवास मंडल की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार : सूरज मंडल
भाजपा-कांग्रेस सरना धर्म कोड को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रही : नायक