फरीदाबाद, 17 मई . फरीदाबाद में इंदिरा कॉलोनी से सहेलियां लापता हो गईं. दोनों घर से खाना खाने के बाद बाहर टहलने के लिए निकली थीं, लेकिन घर नहीं लौटीं. पिता की शिकायत पर थाना सेक्टर- 8 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शनिवार को थाना सेक्टर- 8 पुलिस को दी शिकायत में इंदिरा कॉलोनी निवासी संजू सिंह ने बताया कि उनकी तीन लड़कियां व एक लडक़ा है. सबसे बड़ी लडक़ी की उम्र 16 साल है. पड़ोस की आरती देवी की बेटी उसकी सहेली है. दोनों हर रोज खाना खाने के बाद घर के बाहर टहलने के लिए निकलती थीं. 13 मई को भी दोनों टहलने निकलीं, लेकिन वापस नहीं आईं. इसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों और परिजनों से पूछताछ की, लेकिन उनका पता नहीं चला. जानकारी के अनुसार दोनों एक स्कूल की छात्राएं हैं और काफी समय से अच्छी दोस्त हैं. दोनों रोजाना खाना खाने के बाद घर के बाहर गली में टहलती थीं. पुलिस गली में लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों के परिजनों ने उनको काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. इसके बाद सिमरन के पिता ने इसकी शिकायत सेक्टर-8 के पुलिस थाना में की है. पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
राकपा नेता सुप्रिया सुले ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने के लिए जताया आभार, कहा - दुनिया को देश की एकजुटता का देना है संदेश
पाकिस्तान में 16 परमाणु इंजीनियरों का अपहरण, TTP ने जारी किया वीडियो
एडटेक स्टार्टअप BYJU'S के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कहा हमसे हुईं कुछ व्यावसायिक गलतियां ...
रोहित के बाद किसके हाथ में जाएगी टेस्ट कप्तानी? जानिए शास्त्री-गावस्कर ने किसे बताया अगला लीडर
साल में सिर्फ 12 घंटों के लिए खुलता है इसका कपाट,ये है भारत का अनोखा मंदिर