Next Story
Newszop

मप्रः समाधान आनलाइन कार्यक्रम आज, मुख्यमंत्री करेंगे समस्याओं का निराकरण

Send Push

भोपाल, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सोमवार को सायं चार बजे से लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों पर सुनवाई करेंगे और आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं और योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से शिकायतों के निराकरण का कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लेंगे। शिकायतों का निराकरण करने में देरी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

दरअसल, समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में हर माह नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री करते हैं, इस दौरान समस्याओं की ऑनलाइन शिकायतों का निराकरण करने का प्रयास भी किया जाता है। इस बार मुख्यमंत्री अपराधों की विवेचना में विलंब व लापरवाही करने, समय से प्रकरण में न्यायालय में प्रस्तुत नहीं करने, राजस्व विभाग के भूमि के सीमांकन संबंधी मामलों, विद्युत बिल में गड़बड़ी संबंधी शिकायतों, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से संबंधित प्रकरणों के निराकरण, मेडिकल कालेजों में प्रसूति सहायता योजना में न्यूनतम राशि न मिलने संबंधी समस्याओं की समीक्षा करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now