गोपेश्वर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के लिहाज से गौचर बैरियर से ही लौटाया जा रहा है। चमोली जिले में दो दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट के चलते बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।
इस आदेश के क्रम में चमोली पुलिस की ओर से बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को गौचर बैरियर से लौटाया जाने लगा है। पुलिस की ओर से यात्रा स्थगित की अवधि में मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीर्थयात्रियों को गौचर से आगे बदरीनाथ धाम तक संभावित भू-स्खलन से अवगत करा कर यात्रा न करने की अपील की जा रही है।
यात्रियों को समझा बुझा कर गौचर से सुरक्षित गतंव्य को लौटाया जा रहा है। इससे किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा जनहानि से बचा जा सकेगा। मौसम साफ होने और मार्ग सुरक्षित पाए जाने पर यात्रा को पुनः प्रारंभ किया जाएगा। यात्रियों से प्रशासन एवं चमोली पुलिस के आधिकारिक अपडेट का इंतजार करने को कहा गया है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
भारत का 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' हमें स्थायी जिम्मेदारी की याद दिलाता हैः प्रधानमंत्री मोदी
जरीन खान का बॉलीवुड सफर: सलमान खान की फिल्म 'वीर' से शुरुआत
युवक को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड करायाˈ तो निकला प्रेगनेंट
14 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
PSG ने पेनाल्टी शूटआउट में टॉटेनहैम को हराकर जीता पहला UEFA सुपर कप