मुंबई,2 अक्टूबर ( हि.स) .विधायक संजय केलकर का समतोल सेवा फाउंडेशन प्रतिदिन ठाणे सिविल अस्पताल में मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराता है. आज जब विजयादशमी के दिन अन्नदान के 3000 दिन पूरे हुए ठाणे के , विधायक. संजय केलकर ने सिविल अस्पताल जाकर मरीजों के परिजनों को भोजन दान किया. इस अवसर पर समाटोल सेवा फाउंडेशन के विजय जाधव, ठाणे जिला आवास संघ के अध्यक्ष सीताराम राणे और ठाणे सांसद परिवहन सदस्य विकास पाटिल उपस्थित थे.
इस मौके पर विधायक केलकर ने बताया कि समतोल सेवा फाउंडेशन द्वारा लिया गया यह एक सेवा व्रत है. सिविल अस्पताल में सैकड़ों मरीज आते हैं. वाडा, जव्हार और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज यहाँ आते हैं. हमारे समतोल सेवा फाउंडेशन के माध्यम से यह निःशुल्क भोजनदान सेवा पिछले कई वर्षों से चल रही है ताकि उनके परिजनों को भोजन की कोई असुविधा न हो. आज अन्नदान का 3000वाँ दिन था. इस सेवा की शुरुआत से अब तक छह लाख से अधिक लोगों को भोजन दान किया जा चुका है, .
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
चीनी शांति सैनिकों को संयुक्त राष्ट्र शांति पदक से सम्मानित किया गया
अहमदाबाद टेस्ट: ध्रुव जुरेल का शतक, एमएस धोनी और फारुख इंजीनियर के क्लब में शामिल हुए
5 साल बाद भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू
बीकानेर के विश्व विख्यात पुष्करणा ओलम्पिक सावा 10 फरवरी काे
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से` कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा