इंफाल, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मणिपुर में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के विभिन्न गुटों से जुड़े चार सक्रिय कैडरों एवं उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नागरिक को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर उन्हें शरण देने का आरोप है. ये गिरफ्तारियां बिष्णुपुर, थौबल और चुराचांदपुर जिलों में अलग-अलग अभियानों के दौरान की गईं.
मणिपुर पुलिस ने आज जारी आधिकारिक बयान में बताया है कि पहले अभियान के तहत सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने बिष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग खा वार्ड संख्या 6 निवासी मोइरंगथेम शांता सिंह (52) को उसके आवास से गिरफ्तार किया. वह कथित तौर पर केसीपी (ताइबांगनबा) गुट के सदस्यों को शरण देने में शामिल था.
छापेमारी के दौरान, उसी गुट के दो सक्रिय सदस्यों को भी उसके घरों से गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान निंगथौजम राकेश सिंह उर्फ लुचिंगपुरेल (21), बिष्णुपुर वार्ड संख्या 6 और लैशराम बिरजीत सिंह उर्फ लकी (35), खोंगजोम बाजार मानिंग, थौबल जिला के रूप में की गयी है.
प्रारंभिक पूछताछ के बाद सुरक्षा बलों ने एक अनुवर्ती अभियान शुरू किया जिसके परिणामस्वरूप केसीपी (ताइबंगनबा) के एक अन्य सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान चुराचांदपुर जिले के तुइबोंग ज़ायन वेंग ममांग निवासी लैशराम किशन सिंह उर्फ पमुबा (23) के रूप में हुई. उसे बिष्णुपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नाचौ पंथोंग इलाके से गिरफ्तार किया गया.
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक पिस्तौल, एक मैगज़ीन और पांच ज़िंदा कारतूस, पांच मोबाइल फ़ोन और एक साइड बैग बरामद किया है.
एक अलग घटना में सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के खोंगजोम थाना अंतर्गत टेकचाम मयाई लीकाई निवासी एक अन्य सक्रिय विद्रोही, पेबम हीरा सिंह उर्फ लकपा (50) को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान केसीपी (नोंगड्रेनखोम्बा) गुट के सदस्य के रूप में हुई और वह कथित तौर पर जबरन वसूली, कार्यकर्ताओं की भर्ती और हथियारों व गोला-बारूद के परिवहन में शामिल था. उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
अयोध्या दीपोत्सव 2025: जब आस्था, तकनीक और संस्कृति चमक उठेंगे एक साथ
YouTuber और कॉमेडियन 'समय रैना' ने खरीदी Toyota Vellfire, कीमत जान रह जाएंगे दंग!
विधायक जी के प्रतिनिधि की गंदी हरकत कैमरे में कैद, महिला संग करते दिखे अश्लील डांस, वीडियो वायरल हुआ तो…
स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तो` किसे चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य
AUS vs IND: गेंद उछली और नहीं संभाल पाए रोहित शर्मा, 500वें मैच में नहीं चला हिटमैन का बल्ला