वाराणसी, 20 मई . तुलसीघाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय डूबे युवक का शव मंगलवार को गोताखोरों ने बरामद कर लिया. शव मिलते ही मौके पर मौजूद परिजनों और दोस्तों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नोएडा के सेक्टर-68 निवासी अनिल कुमार पुत्र दिलीप सिंह अपने चार दोस्तों के साथ परीक्षा देने वाराणसी आया था. सोमवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी दोस्त घूमने के उद्देश्य से तुलसीघाट पहुंचे. इसी दौरान अनिल ने गंगा में स्नान करने की इच्छा जताई. दोस्तों द्वारा मना करने के बावजूद वह नदी में उतर गया. नहाते समय अनिल गहरे पानी में चला गया और संतुलन खो बैठा. उसके डूबने की खबर मिलते ही साथ आए दोस्तों ने शोर मचाया. सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को युवक का शव गंगा से बरामद किया गया.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
महाकुंभ में गंगा जल की शुद्धता पर वैज्ञानिकों का दावा
बारिश के बावजूद अब रद्द नहीं होंगे मैच, IPL 2025 के बीच BCCI ने निकाला सबसे बडी परेशानी का तोड
राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर उठे सवाल, जानें क्या है पूरा विवाद?
कंगना रनौत की शादी की योजना: राजनीति में एंट्री के बाद परिवार बनाने की ख्वाहिश
POCO M6 Pro 5G: मिड-रेंज स्मार्टफोन में नई क्रांति