उज्जैन, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को उज्जैन प्रवास के दौरान तरण ताल स्थित प्रेस क्लब पहुंचकर भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर आरती में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा सहित आदि पत्रकारों ने स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब के पत्रकारों से चर्चा की और उन्हें गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रेस क्लब के प्रथम मंजिल पर बने स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र में पहुंचकर नवीन व्यायाम की मशीनों का अवलोकन किया और कुछ देर उन्होंने व्यायाम भी किया। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल आदि उपस्थित थे। यह आधुनिक जिम नगर के स्वामी मुस्कुराके द्वारा संचालित किया जाता है और प्रशिक्षण दिया जाता है।
मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन प्रवास पर शोकाकुल परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की। गत दिवस खजूरवाली मस्जिद के पास 65 वर्षीय जगमोहन दिसावल, कार्तिक चौक निवासी 90 वर्षीय जीवनलाल दिसावल, मंजूबाई नागर और 62 वर्षीय बंसीलाल मेहता के स्वर्गवास होने पर मुख्यमंत्री उनके निवास पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
VIDEO: धोनी करने वाले हैं बॉलीवुड डेब्यू, आर माधवन के साथ 'The Chase' के टीजर में आए नजर
शादी करके घर जा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, फिर हाईवे पर कुछ ऐसा हुआ कि बुलानी पड़ गई पुलिस
साइयारा: ओटीटी पर रिलीज़ की तारीख और विवरण
SM Trends: 7 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
ये हैं भारत` के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी