पन्ना, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को मप्र के जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र में मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाले ऐतिहासिक निर्णयों और जनहितैषी पहल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की गरिमामय उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में पन्ना जिले में पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
इसके उपलक्ष्य मे पन्ना जिला मुख्यालय मे भी कलेक्टर पन्ना द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड वितरण किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी तिवारी एवं जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ डी.के. गुप्ता द्वारा मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाएँ और डिजिटल नवाचार के रूप में स्मार्ट चैटबॉट आयुष्मान सखी की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी पी प्रजापति, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रवीण द्विवेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अजहर अली, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
Magnesium Rich Foods : तनाव और थकान से राहत पाने के लिए आजमाएं ये 7 मैग्नीशियम युक्त फूड्स!
कटहल: फल है या सब्जी? जानिए इसे खाने से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ
सिर्फ 5 दिन दूध में मिलाकर करें इस चीज का सेवन, कमजोरी हो जाएगी हमेशा के लिए जड़ से खत्म
अगर रोजाना बैगन खाते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें
मांग भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर की पहचान, नकली सिंदूरˈ शरीर को पहुंचाता है नुकसान