New Delhi, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्यवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. दोनों नेताओं ने कहा कि Bihar को बदलाव की नई दिशा देने और युवाओं, किसानों व समाज के हर वर्ग के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान जरूरी है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स में कहा कि लोकतंत्र की जन्मस्थली Bihar में मतदान शुरू हो चुका है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और 20 साल बाद प्रदेश को बदलाव की नई दिशा दें.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी एक्स पोस्ट में Bihar के मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें. उन्होंने लिखा कि Bihar के मेरे प्यारे भाइयों, बहनों, माताओं एवं युवाओं! आज अपने हाथों से अपना भविष्य तय करने का दिन है. बड़ी संख्या में निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लीजिए. नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और Bihar के उज्जवल भविष्य के लिए वोट कीजिए.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

हैदराबाद में यह क्या? हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम एक शख्स को चाकू से गोदा, CP सज्जनार करते दिखे फायरिंग प्रैक्टिस-वीडियो

IND vs AUS: टीम इंडिया ने चौथे T20I में ऑस्ट्रेलिया को दिया 168 रनों का लक्ष्य, गिल रहे टॉप स्कोरर

लद्दाखः हिमालय की गोद में भारत का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट क्या पश्मीना के लिए ख़तरा है?

बिहार में अब शहाबुद्दीन जैसे बाहुबली कभी नहीं पैदा हो सकते : अमित शाह

मोहसिन नकवी को चारों तरफ घेरने का प्लान बना रही BCCI, तैयार है आरोपों की एक बड़ी लिस्ट





