रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों के खाते में जुलाई और अगस्त माह के पेंशन की राशि का भुगतान कर दिया गया.
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी लाभुकों से अपील किया है कि ऐसेे लाभुक जिन्हें अब तक पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है, वे अपने आधार कार्ड की एनसीआई मैपिंग (आधार सीडिंग) करा लें. यह प्रक्रिया पेंशन प्राप्ति के लिए जरूरी है.
जिला प्रशासन ने कहा कि सभी लाभुक, जिनका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अब तक बेनिपिफशियरी सत्यायपन ऐप या अन्य माध्यम से जमा नहीं हुआ है, वे जल्द अपने प्रखंड, अंचल कार्यालय या समाहरणालय में जाकर डीएलसी जमा करा दें. प्रशासन ने कहा है यदि डीएलसी जमा नहीं कराई गई तो लाभुक की पेंशन बाधित होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी लाभुक की होगी.
वहीं जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 51,211, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 11,299, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 345 है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
DU Rojgar Mela 2025: डीयू में 8 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला, शामिल होना है तो फटाफट यहां करें रजिस्ट्रेशन
बालासाहेब के पार्थिव शरीर का मातोश्री में 2 दिन तक अंतिम दर्शन, उद्धव-शिंदे गुट में आरोप-प्रत्यारोप
AIIMS NORCET 2025 परिणाम जारी: नर्सिंग अधिकारी भर्ती के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
स्टालिन सरकार दिवाली से पहले गरीबों के द्वार तक पहुंचाएगी राशन, जानिए कौन होंगे लाभार्थी
टीम इंडिया राजनित का शिकार हुए रोहित शर्मा, इस दावे से सोशल मीडिया पर लगी आग, क्या है सच?