जोधपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मथानिया में ट्रांसपोर्ट नगर से मूंगफली से भरा एक ट्रक खुर्दबुर्द कर चालक फरार हो गया। ट्रक में 367 कट्टा मूंगफली भराई गई जोकि महाराष्ट्र जानी थी, मगर वह नहीं पहुंची। अब व्यापारी की तरफ से ट्रक चालक-मालिक को नामजद कर केस दर्ज करवाया गया है।
मथानिया थाने के एएसआई मीठालाल ने बताया कि बड़ावास निवासी धनराज पुत्र बाबूलाल जोशी ने 4 सितंबर को ट्रांसपोर्ट नगर मथानिया से एक मूंगफली कट्टों से भरा ट्रक महाराष्ट्र के लिए भिजवाया था। ट्रक का मालिक-चालक कुशलावा फलोदी निवासी बिलाल सिंधी लेकर गया था। मगर वह ट्रक लेकर महाराष्ट्र तक नहीं पहुंचा। सामने वाली पार्टी ने भी ट्रक के नहीं पहुंचने की जानकारी दी। बाद में बिलाल को कॉल करने का प्रयास किया तो फोन भी बंद आया। उससे संपर्क नहीं हो पाया। धनराज जोशी के अनुसार ट्रक में 367 कट्टा मूंगफली थी जिसकी अनुूमानित कीमत 10-12 लाख रूपए है। एएसआई मीठालाल ने बताया कि धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा
भारत और ग्रीस के बीच पहला नौसैनिक अभ्यास: हिंद महासागर से भूमध्य सागर तक का संदेश