अवंतीपोरा, 15 मई . जम्मू और कश्मीर के अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू होने की सूचना पुलिस ने दी है. जम्मू-कश्मीर के जोनल पुलिस मीडिया सेंटर ने आज सुबह अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ चल रही है.
पुलिस मीडिया सेंटर ने एक्स पर लिखा, ”अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.” उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध तीन आतंकवादी मारे गए. इनमें दो की पहचान हो गई है.
यह मुठभेड़ शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में हुई थी. एक की पहचान शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा निवासी शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है. वह मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा है. दूसरा मारा गया आतंकी अदनान शफी डार है. मोहम्मद शफी डार का बेटा अदनान शोपियां के वंडुना मेलहोरा का निवासी था. मारे गए तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
कतर में मुकेश अंबानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से की मुलाकात
नेशनल कैंप में वापसी से उत्साहित सेल्वम कार्ति ने कहा- अब लक्ष्य है टीम में जगह बनाना और गोल करना
(राउंडअप) उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत, कई घायल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स' पहली बार ई-स्पोर्ट्स को डेमो स्पोर्ट के रूप में किया गया शामिल
नालंदा में बीपीएससी टीआरई-3 के सफल प्रतिभागियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र