झांसी, 17 मई . एसपी ग्रामीण ऑफिस में उर्दु अनुवादक रहे नईम मंसूरी (61) ने आत्महत्या कर ली. वह नामाज पढ़कर घर से निकले और फिर रात करीब 9 बजे ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. नईम मंसूरी करीब 3 माह पहले ही रिटायर हुए थे. वह बीमारियों के कारण त्रस्त रहते थे.
यह घटना शुक्रवार रात को झांसी-मुंबई रेलमार्ग पर पुलिया नंबर 9 कॉसिंग के पास हुई. जीआरपी और प्रेमनगर थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद की वजह से करीब 45 मिनट तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. अंत में प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि नईम मंसूरी प्रेमनगर में जामा मस्जिद के पास रहते थे. वह एसपी ग्रामीण ऑफिस में उर्दू अनुवादक के पद से 31 जनवरी 2025 को रिटायर हुए थे. परिजनों का कहना है कि वह अपनी बीमारियों की वजह से काफी परेशान रहते थे. शुक्रवार शाम को वह घर से धूमने की बात कहकर निकले थे. मगर काफी देर तक घर नहीं लौटे. दूसरी तरफ उन्होंने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए?
नैनीताल में पिता-पुत्री की विषपान से संदिग्ध मौत
मंगल ने बदली अपनी चाल, 21 सालो तक इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे पवन पुत्र, बनाएंगे मालामाल
राजपूती शान और मुगलिया ठाठ का संगम है आमेर किला! शीश महल से लेकर गुप्त सुरंगों तक वीडियो में देखिये हर कोना विस्तार से
RCB vs KKR Probable Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI