लखनऊ,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को लखनऊ के अमीनाबाद (झंडेवाला) पार्क में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि झंडा सत्याग्रह के नायक अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी ने अंग्रेज़ी हुकूमत की परवाह किए बिना तिरंगा फहराया था। भारत मां को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी। इसी पार्क में झण्डा फहराने के दौरान अंग्रेजों की पुलिस ने उन पर गोली चला दी और वे शहीद हो गए।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, कार्यक्रम संयोजक किशन कुमार लोधी, रामेश्वर राजपूत , गिरीश गुप्ता, गणेश वर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा, सत्तीराम लोधी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।————-
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
महिला सुरक्षा और सम्मानजनक रोजगार को लेकर सड़क पर उतरीं विधायक पल्लवी पटेल
नाखून में आए बदलाव हो सकते हैं इन 5 गंभीर बीमारियों का संकेत
मजेदार जोक्स: आपको किस चीज़ से एलर्जी है?
UPUKLive में बनें रिपोर्टर! उत्तराखंड के सभी जिलों में शानदार अवसर
कथित शराब घोटाले के केस में भूपेश बघेल के बेटे की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी