फारबिसगंज/ अररिया, 25 मई . फारबिसगंज भाजपा कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को विधायक विद्यासागर केशरी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना एवं आत्मसात का संकल्प लिया.
विधायक विद्यासागर केशरी ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के विचार देश के हर नागरिक को नई ऊर्जा देते हैं. उन्होंने ‘मन की बात’ को जन-जन को जोड़ने वाला आंदोलन बताया. उनके अनुसार यह कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाता है.
इस कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेशों पर विचार-विमर्श किया. साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और युवा मौजूद रहे.
विधायक विद्यासागर केशरी और फारबिसगंज भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेन्द प्रसाद मिंटू ने सभी से प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया.
—————
/ Prince Kumar
You may also like
बीवी ने किया पति का भांडाफोड़, होटल में हुई ऐसी फजीहत कि वीडियो देख सिहर जाएंगे!
छग के राजनांदगांव की युवती के साथ छेड़छाड़ करनेवाले शाहरूख के खिलाफ प्रकरण दर्ज
झारखंड तिराहे से लेकर 200 फीट बाइपास तक हटाए गए 75 अतिक्रमण
अहिल्याबाई होल्कर का भारतीय संस्कृति के प्रति बहुत बड़ा योगदान : चौधरी भूपेंद्र सिंह
जन आंदोलन से स्वच्छ और निर्मल होगी चित्रकूट की देव गंगा मंदाकिनी-स्वतंत्र देव सिंह