– 22 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 71,473 स्थानों की 24,457 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने वाहनों की चेकिंग की
– 18,215 वाहनों का चालान किया गया, अपर पुलिस महानिदेशक से लेकर थाना प्रभारियों ने की फुट पेट्रोलिंग
लखनऊ, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . योगी सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं और बेटियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए गाड़ियों की काली फिल्म हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. यह अभियान 22 सितंबर से प्रदेशभर में चलाया गया, जो वर्तमान में भी चल रहा है. वहीं 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक साढ़े आठ लाख से अधिक वाहनों की चेकिंग की गयी. इसके साथ ही उच्च अधिकारियों पुलिस महानिदेशक,अपर पुलिस महानिदेशक, उप महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ Superintendent of Police , Superintendent of Police , अपर Superintendent of Police , क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ फुट पेट्रोलिंग की गयी.
2,817 हूटर और 1,087 बत्तियां वाहनों से हटाई गईं
मिशन शक्ति 5.0 अभियान की नोडल अधिकारी एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों द्वारा सड़क पर गाड़ियों की जांच की गयी. इस दौरान गाड़ियों की काली फिल्म को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. इस दौरान 71,473 स्थानों की 24,457 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा 8,50,182 वाहनों की चेकिंग की गयी. अब तक 9,488 काली फिल्में हटाई जा चुकी हैं. इसके अलावा 2,817 हूटर और 1,087 बत्तियां भी हटाई गई हैं. यह कदम सड़क पर अपराधों को रोकने और महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है. इसके साथ ही, गलत स्थान पर पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ 18,215 चालान भी किए गए हैं, ताकि ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके और सड़क पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके. महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से वाहन पर शासकीय और जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है और 14,504 ऐसे मामले सामने आए हैं. अभियान के दौरान 3,38,305 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी.
263 स्टंटबाजों को किया गया गिरफ्तार
एडीजी ने बताया कि वाहन नियमों का उल्लंघन करने पर 1,93,829 वाहनों का चालान किया गया है, जबकि 3,654 वाहनों को सीज भी किया गया है. कुल 251 पंजीकृत अभियोगों के साथ-साथ 450 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इसके अलावा स्टंटबाजों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गयी. इस दौरान 55,832 स्थानों की 21,324 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा 5,26,184 वाहनों की चेकिंग की गयी. अभियान के दौरान 770 स्टंटबाजी के मुकदमे दर्ज किये गये जबकि 263 स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 31,609 वाहनों का चालान और 1,388 वाहनों को सीज किया गया. वहीं, मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा फुट पेट्रोलिंग भी की गयी ताकि सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सके. इस पहल से पुलिस विभाग ने महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए अपनी तैनाती सुनिश्चित की है. प्रदेश के 57,265 स्थानों पर फूट पेट्रोलिंग की गयी. इसमें अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक, उप महानिरीक्षक द्वारा 239 स्थानों, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ Superintendent of Police , Superintendent of Police द्वारा 1,670 स्थानों, अपर Superintendent of Police , क्षेत्राधिकारी द्वारा 9,616 और थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ 45,837 स्थानों पर फूट पेट्रोलिंग की गयी. फूट पेट्रोलिंग के दौरान 7,44,482 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी जबकि पीआरवी द्वारा 52,039 स्थानों की पेट्रोलिंग की गयी.
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
You may also like
रीवाः स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
शादी के 50 दिन बाद दुल्हन का रहस्यमय भागना
मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नागपुर में उपचाररत बच्चों और अभिभावकों से मिले
एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग: एक के बाद एक सिलेंडर फटते रहे
पीएम मोदी ने संवैधानिक मूल्यों के साथ किया है राष्ट्र का मार्गदर्शन: संजय उपाध्याय