नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है. 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 11.53 फीसदी बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये पर हो गया. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 2,706 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ अर्जित किया था.
इंडियन बैंक ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में बैंक का ब्याज आय बढ़कर 11,964 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 11,125 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दूसरी तिमाही में बढ़कर 2.60 फीसदी हो गईं, जो सितंबर 2024 में कुल ऋणों का 3.48 फीसदी थीं.
इंडियन बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसकी स्थापना 1907 में हुई थी. यह 1 अप्रैल, 2020 को इलाहाबाद बैंक के साथ विलय के बाद भारत का सातवां सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया. यह बैंक सरकार के स्वामित्व में है और विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
मुंबई में 2.29 करोड़ की सोने की डकैती का पर्दाफाश, कंपनी कर्मचारी सहित चार गिरफ्तार
जेलेंस्की के वॉशिंगटन पहुंचने से ठीक पहले फोन पर ट्रंप-पुतिन की लंबी बातचीत, बुडापेस्ट में दूसरी शिखर वार्ता भी तय हो गई
Diwali 2025: धनतेरस के दिन के दिन जरूरी ही खरीदें ये चीजें, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि
AUS vs IND: कैमरुन ग्रीन वनडे सीरीज से हुए बाहर, मार्नस लाबुशेन की हुई टीम में सरप्राइज एंट्री
Bank Holiday: क्या कल 18 अक्टूबर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे, जानें क्या RBI ने दी है धनतेरस की छुट्टी?