नगर निगम की ओर से दीपोत्सव के मौके पर 1000 ड्रोन की मदद से होगा शो का आयोजन
मुरादाबाद, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . पीतलनगरी मुरादाबाद की पहचान में वार मेमोरियल त्रिशूल और जुड़ जाएगा. आगामी 18 नवंबर को शहर एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है. इस दिन बुद्धि विहार में सर्किट हाउस के पीछे निर्मित वार मेमोरियल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व Chief Minister योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है. इसके साथ ही एक शाम शहीदों के नाम से कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें मंडल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. भव्य ड्रोन शो का लोग लुत्फ उठा सकेंगे. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने गुरुवार को बताया कि वार मेमोरियल का काम लगभग अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है.
त्रिशूल नामक इस वार मेमोरियल को नगर निगम की ओर से Indian सेना के वीर सैनिकों की याद में तैयार किया गया है. साथ ही, दिल्ली रोड से वार मेमोरियल तक बनने वाले शहीद पथ का लोकार्पण भी इसी दिन होगा. पिछले वर्ष नगर निगम की ओर से दीपोत्सव के मौके पर छह सौ ड्रोन की मदद से शो का आयोजन किया गया था. इस बार ड्रोन की संख्या बढ़ाकर एक हजार कर दी गई है. करीब 25 मिनट चलने वाले इस ड्रोन शो में शहीदों को विशेष सम्मान दिया जाएगा. अधिकारियों का दावा है कि इसे पांच किलोमीटर की दूरी से भी देखा जा सकेगा. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहीदों को समर्पित करते हुए विशेष आयोजन किए जाएंगे. कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 से 4,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद
बिहार की महिलाओं को सरकार सम्मान नहीं दे रही है : प्रियंका गांधी
Rajasthan: 10 दिसंबर को जयपुर में होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस को लेकर सीएम भजनलाल ने किया ऐसा
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच को मिला धमकी भरा ईमेल, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
बतौर क्रिकेटर सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हो : हरमनप्रीत कौर