लातेहार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत देवबार मोड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर शुक्रवार को यात्री बस और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। इसमें एक मृतक की जब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान अब्दुल हसीम सरवर (40) के रूप में की गई है। ड्राइविंग लाइसेंस धारक उत्तर प्रदेश नोएडा का है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार लातेहार की ओर से मनिका की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मोड़ के पास सामने से आ रही यात्री बस से मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी शशि कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 39 की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है, जिस कारण यहां अक्सर दुर्घटना हो रही है। लोगों ने सड़क मरम्मत करने की मांग जिला प्रशासन और सरकार से की है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
कामवाली बाई बर्तनों पर पेशाब छिड़कती थी, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप
चीनी विदेशी व्यापार पहले सात महीनों में 3.5 प्रतिशत बढ़ा
अमित शाह का परिवारवाद पर हमला, एमके स्टालिन और सोनिया गांधी को घेरा
Pulsar NS400 बनाम KTM Duke 390 : कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस का पूरा मुकाबला
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने की जेपी नड्डा से मुलाकात