फिरोजाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .जनपद में मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत बुधवार को विद्याराम इण्टर कालेज कस्बा व थाना फरिहा की कक्षा 12वीं की छात्रा ऊषा सिंह को एक दिन के लिए थाना प्रभारी फरिहा बनाया गया. एक दिन की थाना प्रभारी ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है.
थाना फरिहा की एक दिन के लिये थाना प्रभारी बनी कु. ऊषा सिंह ने थाना कार्यालय, ऑफिस का निरीक्षण किया. सीसीटीएनएस, विवेचना कम्प्यूटर कक्ष, माल खाना, साइबर हैल्प डैस्क कार्यालय, महिला हैल्पडैस्क, महिला सुरक्षा केन्द्र, मेस एवं बैरक आदि का भी निरीक्षण कर, पुलिस की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की.
एक दिन की थाना प्रभारी बनी ऊषा सिंह ने कहा कि “यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. भविष्य में, मैं समाज की सेवा करने और महिलाओं के हक एवं सम्मान के लिए कार्य करने की इच्छा रखती हूं. साथ ही मिशन शक्ति के तीन प्रमुख बिंदु नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन और नारी सम्मान को रेखांकित करते हुए छात्रा ने बताया कि इस प्रकार की पहल से छात्राओं व महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत होगा और उन्हें समाज में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा मिलेगी.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
कुछ नया करने के लिए 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा बना : कीकू शारदा
दो दिन में 258 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अमित शाह बोले- हथियार उठाने वालों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा
गुना के विकास कार्यों में संस्कृति और परंपरा की झलक दिखनी चाहिए: ज्योतिरादित्य सिंधिया –
2027 की करें तैयारी, झूठे आरोपों और विरोधी प्रचार से रहें सावधान: मायावती
'ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स' के 16 साल पूरे, टी-सीरीज ने टाइटल ट्रैक शेयर कर दी बधाई