अगली ख़बर
Newszop

धनतेरस के मौके पर पुलिस ने किया पैदल गश्त, ज्वेलरी दुकानों और बाजारों पर खास नजर

Send Push

पूर्वी सिंहभूम, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .

धनतेरस के मौके पर शहर में सुरक्षा के मद्देनजर Saturday को पुलिस ने विशेष पैदल गश्त अभियान चलाया. शहर के सभी 17 थाना क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की गई. इस दौरान सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे. गश्ती दल के साथ क्यूआरटी और अतिरिक्त बल भी तैनात किए गए थे. पुलिस ने खास तौर पर ज्वेलरी दुकानों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर निगरानी रखी.

एसपी सिटी कुमार शिवाशीष बिष्टुपुर क्षेत्र में मौजूद रहे और गश्त का जायजा लिया. उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर सुरक्षा से संबंधित सुझाव भी लिए. वहीं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त के दौरान पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए.

धनतेरस के कारण बाजारों में देर रात तक भारी भीड़ रही, जिसे देखते हुए पुलिस लगातार भ्रमणशील रही ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें