जयपुर, 23 मई . भारतीय सेना के सम्मान में शुक्रवार को मातृशक्ति की ओर से विधानसभा से अमर जवान ज्योति तक पैदल मार्च किया गया. इसके बाद मातृशक्ति द्वारा एक शृंखला बनाई गई और हमले में बलिदान हुए नागरिकों व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित प्रॉक्सी संगठनों द्वारा किए गए आतंकी हमले के विराेध में अपना आक्रोश प्रकट किया. रैली में उपस्थित महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर नारों के साथ देशभक्ति का संदेश दिया.
इस अवसर पर विंग कमांडर रेखा शेखावत ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस देश के नागरिक हैं जहां ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाता है. फिर वह पुलवामा हो या कारगिल. उन्होंने अपने सैन्य अनुभवों को साझा करते हुए भारतीय सेना की वीरता और समर्पण को नमन किया. शेखावत ने बताया कि उनके परिवार के कई सदस्य भारतीय सेना में सेवारत रहे हैं. उन्होंने नारी शक्ति को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. जहां हमारे समय में अवसर सीमित थे, आज की पीढ़ी के पास अनेक विकल्प उपलब्ध हैं. शहीद स्मारक पर उपस्थित महिलाओं ने कहा कि यह स्थल ऊर्जा और प्रेरणा से भरपूर है. मातृशक्ति के इस एकत्रीकरण में महिलाओं ने पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकियों के विरुद्ध भारतीय सेना की कार्रवाई को पूर्णतः उचित ठहराया. आतंकियों ने धर्म पूछकर सिंदूर उजाड़ा, लेकिन हमारी सेना ने उन्हें घर में घुसकर मारा. हम सेना और देश के नेतृत्व पर गर्व करते हैं.
—————
You may also like
Rajasthan Weather Update: भीषण गर्मी के कारण तंदूर बना राजस्थान, जैसलमेर में 48.0 डिग्री पहुुंचा तापमान, आज के लिए जारी हुआ है ये अलर्ट
'तू मेरी नहीं तो किसी और की होने नहीं दूंगा...' राजस्थान में सिरफिरे आशिक का खौफनाक कांड, गला काटकर खुद पहुंचा थाने
मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार मांगी माफी
दामाद की रहस्यमयी मौत ने मचाई सनसनी! पत्नी को लाने आया था ससुराल, लेकिन अगले दिन पेड़ से लटका मिला शव
राजस्थान का अनोखा गांव! जहां 8 महीने पहाड़ी पर और 4 महीने तलहटी में रात बिताने को मजबूर हैं लोग, मजबूरी या परंपरा जाने क्या है राज़ ?