जयपुर, 11 मई . चांदपोल गेट स्थित जनाना अस्पताल में आयोजित एक भव्य समारोह में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, जयपुर द्वारा माताओं को निःशुल्क ‘वात्सल्य कवच’ वितरित किए गए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य थे. मातृत्व की सुंदरता थीम पर आयोजित इस आयोजन में विधायक ने माताओं को अपने कर-कमलों से वात्सल्य कवच प्रदान किए.
इस अवसर पर डॉ. शिव सिंह बराला (उप अधीक्षक, जनाना अस्पताल), डॉ. रवि शेखावत (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम), डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल (कार्यवाहक सीएमएचओ, जयपुर द्वितीय), आईए विष्णु मेहता तथा ऐ ज़ेड इनोवेश के प्रतिनिधि अयाज शेख सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
विधायक आचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में मातृत्व को सदा से विशेष स्थान प्राप्त है. उन्होंने राज्य सरकार व चिकित्सा विभाग द्वारा शुरू किए गए ‘वात्सल्य कवच’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे माताओं के लिए गरिमा व आत्मसम्मान बढ़ाने वाला कदम बताया.
‘वात्सल्य कवच’ एक ऐसा विशेष आवरण है, जिसे पहनकर माताएं सार्वजनिक स्थलों पर भी अपने शिशुओं को सहजता से स्तनपान करा सकती हैं. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, स्तनपान को सार्वजनिक रूप से सहज बनाना और माताओं को इसके प्रति जागरूक करना है.
—————
You may also like
बिहार : सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, एयरपोर्ट पर दिलीप जायसवाल, तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि
गर्मियों में लू से बचाव: डाइट में शामिल करें ये 5 जरूरी चीजें, रहें स्वस्थ और तरोताजा
स्टॉक हो तो ऐसा! लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी के पास एक्सपेंशन का बड़ा प्लान, FII ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
Heatwave Returns: राजस्थान के इन जिलों में अगले दो दिन बरसेगी आग, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
विराट कोहली जरूर जाऐंगें इंगलैंड? रिटायरमेंट ना लेने पर इस दिग्गज ने खोल दी अंदर की बात