बागपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बागपत जिले की दोघट पुलिस ने गौ हत्या मामले में फरार चल रहे 25 हजारी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. औरंगजेब पर गौतस्करी और गौ हत्याओं जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं.
दोघट थाना पुलिस व मिशन शक्ति की टीम ने दोघट थाने पर दर्ज मुकदमो के कुख्यात अपराधी औरंगजेब को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. औरंगजेब पर 25000 का इनाम है. शुक्रवार की रात औरंगज़ेब हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था. जिसकी भनक पुलिस को लग गयी. दोघट पुलिस ने उसको कन्नड़ से पालडी मार्ग पर ललकारा. जिसके बाद औरंगजेब ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में औरंगजेब के पैर पर गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि औरंगजेब गौ तस्करी, गौ हत्याओं जैसे संगीन अपराधों में लिप्त है और काफी समय से फरार चल रहा था. औरंगजेब बागपत जिले के ही पालड़ी गांव का रहने वाला है इसके खिलाफ दोघट थाने पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोघट पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
जुबिन नौटियाल ने शेयर किए कैलाश यात्रा के अनुभव, कहा- जिंदगी को बिना किसी लगाव के जियो
मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप पर सीएम मोहन यादव ने लगाया बैन
डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए करें ये तीन योगासन, कम होने लगेंगे आंखों के नीचे के काले घेरे
Snapchat: यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब इस फीचर के लिए देने पड़ेंगे पैसे, पढ़ लें पूरी खबर
कुलदीप यादव की वजह से रह गया रविंद्र जडेजा का बड़ा सपना अधूरा, नहीं तो कर देते यह कारनामा