कोलकाता, 24 मई .
एसएससी (स्कूल सर्विस कमीशन) की नियुक्तियों में अनियमितताओं के चलते नौकरी से बर्खास्त किए गए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक बार फिर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से मुलाकात की मांग उठाई है. इन शिक्षकों का साफ कहना है कि अगर सोमवार तक शिक्षामंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया, तो वे मजबूरन व्यापक आंदोलन की राह पकड़ेंगे.
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने बताया कि वे कई बार शिक्षामंत्री को ई-मेल कर चुके हैं और औपचारिक रूप से पत्र भी सौंपा गया है. इसके बावजूद अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, न ही मिलने का समय तय किया गया है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपनी समस्याओं और भविष्य की अनिश्चितता पर चर्चा के लिए शिक्षामंत्री से सीधी बातचीत करना चाहते हैं. उनका यह भी आरोप है कि सरकार बार-बार उन्हें अनदेखा कर रही है, जबकि वे केवल न्याय और रोज़गार की बहाली की मांग कर रहे हैं.
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हम कोई विशेष मांग नहीं कर रहे हैं, केवल वही नौकरी वापस चाहते हैं, जिसे हमने मेहनत से पाया था. अगर अब भी सरकार चुप रही, तो सोमवार के बाद आंदोलन को तेज करना हमारी मजबूरी होगी.
/ ओम पराशर
You may also like
शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों के साथ हुई मारपीट में एक युवक की मौत
सिरसा: सरकार की नाकामी से हरियाणा में कॉटन बिजाई प्रभावित: कश्मीर सिंह
पानीपत: हथियार खरीदार व सप्लायर गिरफ्तार
सूरत में तुर्कीवाड, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे क्षेत्रों के नाम बदलने की सांसद ने की मांग
सूरत क्राइम ब्रांच ने मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ 4 पैडलरों को पकड़ा