अररिया, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिले की घुरना थाना पुलिस ने शनिवार को नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 45 लीटर नेपाली शराब को जप्त किया। तस्कर दो साइकिल से नेपाली शराब को नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किए थे।जैसे ही तस्करों की नजर पुलिस पर पड़ी,शराब और दोनों साइकिल को फेंककर भागकर नेपाल सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गए।
मामले में पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए तस्करों का पता लगाने में जुट गई है।शराब बरामदगी की पुष्टि घुरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने भी की है।थानाध्यक्ष ने नेपाल के अलग ब्रैंडन के 45 लीटर शराब के साथ दो साइकिल बरामदगी की बात कही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
यूपी : सरकारी स्कूल की जमीन पर प्रधान ने बनाया था घर, बुलडोजर से ध्वस्त
राष्ट्रीय पर्व पर प्रधानमंत्री को एकता और समरसता का संदेश देना चाहिए : आनंद दुबे
लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देना प्रदेश प्रशासन की प्राथमिकता : कविंदर गुप्ता
शक्ति सिंह यादव का तंज, वोट लूटने वाली गैंग बन गई भाजपा
पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, एक्टर दिव्येंदु शर्मा से लेकर नेताओं तक ने दी लोगों को शुभकामनाएं