उज्जैन/खाचरौद, 25 मई (हिंस). नागरिक सुरक्षा मंच के तत्वाधान में रविवार को खाचरोद-नागदा विधानसभा में भारतीय सैनिकों के सम्मान में एक तिरंगा यात्रा निकाली गई. जो विधानसभा के 35 ग्राम पंचायत से होकर गुजरी. तिरंगा यात्रा का स्वागत ग्रामीण जनो द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया और यात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को स्वल्पाहार भी कराया गया. यात्रा द्वारा ग्राम में उपस्थित सैनिक, सेवानिवृत्त सैनिक ओर सामाजिक कार्यकर्ता का स्वागत भी किया गया. पूरी यात्रा में ग्रामीणजनो और कार्यकर्ताओं में जोश देख कर जिस जिस गांव से यात्रा निकली उत्साह को देखकर कई ग्रामीणजन अपनी मोटरसाइकिल लेकर यात्रा का हिस्सा बन गए और साथ चल दिये.
इन गांवों से निकली यात्रा
यात्रा सुबह 8 बजे गांव रजला से प्रांरभ हुई जो टुटिया खेड़ी, राजगढ़, बनवाड़ा, बेरछा,अलसी, कलसी, निपानिया,डाबरी, पालकी, मकला, सिमरोल, अमलावदिया, लसूडिया जयसिंह, भाटीसुडा़, भीलसुडा़, पारदी, टकरावदा,शायन, मालाखेड़ी, भीकमपुर,पाडसुतिया, पचलासी, नावटिया, उमरना, बुरानाबाद, बखेड़ावन्या, बिरिया खेड़ी, गिंदवानिया, किलोड़िया, परमार खेड़ी होते हुए गांव भगतपुरी पहुंची . यहां पर यात्रा का समापन हुआ.
यह थे मौजूद
तिरंगा यात्रा में विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़, मंडल अध्यक्ष गोरधन परिहार, भरत नंदेडा, हिम्मत राठौर, दौलत राम प्रजापत, शंकर लाल प्रजापत, विजय पटेल, ग्राम सरपंच, जनपद सदस्य, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवार जन शामिल रहे.
—————
/ Ravindra singh Raghuvanshi
You may also like
बॉर्डर पर जाबांजी और जोश... नाम हैं कमांडर नेहा, असिस्टेंट कमाडेंट नेहा भंडारी की कहानी है बेमिसाल
आज का मीन राशिफल, 26 मई 2025 : आज मेहनत रंग लाएगी, बस भावनाओं में बहकर अपने राज न खोल दें
आज का कुंभ राशिफल, 26 मई 2025 : आंख मूंदकर किसी पर भरोसा न करें, वैवाहिक जीवन में आनंद बना रहेगा
मुंबई में मई महीने में रोज कोविड के औसतन 9 मरीज मिल रहे, IMA ने कहा- कोरोना को लेकर घबराएं नहीं, सावधानी बरतें
आज का मकर राशिफल, 26 मई 2025 : आज शांति से काम लें, अचानक मिल सकता है लाभ कमाने का मौका