-पुलिस ने शव को कब्जे में शव गृह में रखवाया
जींद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जींद के अनूपगढ़ गांव के पास से गुजर रही बहबलपुर माइनर में रविवार को एक व्यक्ति की लाश मिली है। शव की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को माइनर से निकलवा कर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। मृतक के पास से ऐसा कुछ नही मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
पुलिस सूत्राें के अनुसार, रविवार सुबह जींद के अनूपगढ़ गांव के पास से गुजर रही बहबलपुर माइनर में किसानों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कई दिन पुराना लग रहा था और यह क्षत-विक्षत था। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्र में लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है। मृतक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। यह नग्न हालत में था। हालांकि शरीर पर किसी तरह की चोट का निशान नजर नही आ रहा लेकिन फिर भी पुलिस सभी एंग्लों से जांच कर रही है। मृतक की उम्र 40 से 45 साल के बीच है। शरीर भारी है। सदर थाना पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। शव की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कई दिन पुराना है। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
झारखंड में वाम विकल्प ही मात्र एक रास्ता : नागेंद्र
हैंडओवर से पहले ही राज्य का पहला श्रम कोर्ट भवन में दरार
डीलर्स एसोसिएशन में कमीशन भुगतान को लेकर आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री व मुख्यमंत्री ने किया एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण
किचन हैक्स: धनिया पत्ती को ऐसे रखें और महीने भर ताज़ा! जिनके पास फ्रिज नहीं है उनके लिए भी ये बेहतरीन टिप्स