राजगढ़,4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के काजीवाला बाग में रहने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार रात छत से संदिग्ध हालातों में गिर गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले में मृतक के बेटे से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार काजीवाला बाग ब्यावरा निवासी 60 वर्षीय कमल पुत्र जगराम शाक्यवार की एक मंजिला छत से गिरने पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है व्यक्ति शराब पीने का आदी था,जो कबाड़े का सामान खरीदने-बेचने का काम करता था, उसका एक 30 वर्षीय बेटा मनोज है, जो ईंट के भट्टे पर मजूदरी करता है वहीं उसकी पत्नी हलवाई के साथ पूड़ी बेलने का काम करती है. घटना के दौरान बेटा नीचे कमरे में खाना खा रहा था और उसकी पत्नी काम करने गई थी. मृतक कमल की पत्नी का कहना है वह सुबह पैसे मांग रहे थे, नही होने पर उन्हें एक से डेढ़ किलो चावल बेचने के लिए दिए थे, काम से लौटकर देखा तो वह मृत अवस्था में मिले. व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही है. शव को मर्चरुरी रुम में रखा गया है, बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा. एसडीओपी प्रकाश शर्मा का कहना है कि व्यक्ति की छत से गिरने पर मौत हुई है, मामला संदिग्ध होने पर बेटे से पूछताछ की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

क्या वो SIR का समर्थन करते हैं... और चुनाव आयोग ने खारिज कर दिए राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप

'जमीन पर गुस्सा... बूथ पर NDA के लिए प्यार', मिथिलांचल की वि़डंबना और इलाके का अनसुना दर्द जानकर हो जाएंगे हैरान

बिहारवासी बीजेपी-जेडीयू को हराएं, खत्म हो जाएगा बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और गुंडाराज: कांग्रेस

खेसारीलाल यादव के मीरा रोड बंगले पर अनधिकृत निर्माण, महानगरपालिका ने भेजा नोटिस

2 काˈ पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ﹒




