बलरामपुर, 28 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी और बौछारें का येलो अलर्ट जारी किया है. बीते रविवार रात बलरामपुर जिले में गरज चमक के साथ हुई बारिश से सोमवार को सूरज की तपिश लोगों से राहत मिली है. पारा गिरने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर जिले में आज सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होने की संभावना है. दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्रतल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी ट्रफ बनी हुई हैं. विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों येलो अलर्ट जारी किया है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
खेल: शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनल भारत में बैन और टी20 क्रिकेट में साझेदारियों को लेकर जाने कोहली की राय
गजब टोपीबाज!! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना ⤙
थर्मल कैमरा: अंधेरे में भी देखने की अद्भुत क्षमता!
क्या लाहौल-स्पीति बन गया है भारत का पहला महिला संचालित जिला? जानें इस ऐतिहासिक पहल के बारे में!
पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के परिवार ने एनएआई को सौंपे उनके निजी कागजात