अगली ख़बर
Newszop

बांग्लादेश के युवक की सिलहट सीमावर्ती क्षेत्र में गोली मारकर हत्या

Send Push

ढाका, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बांग्लादेश-भारत के सिलहट सीमावर्ती क्षेत्र कनाईघाट में लखीप्रसाद पूर्वो संघ के धाना क्षेत्र में सशस्त्र खासिया समुदाय के लोगों की गोलीबारी में 25 वर्षीय शकील अहमद की मौत हो गई. यह घटना sunday शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है.

ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार शकील की हत्या धाना सीमा पर मुख्य सीमा स्तंभ संख्या 1334 से लगभग 300 गज की दूरी पर हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार सीमा के पास बांग्लादेश के धना पटिचरा गांव के अब्दुर रऊफ का बेटा शकील अहमद दो अन्य लोगों के साथ sunday दोपहर सुपारी लेने भारत के मेघालय राज्य के धना सीमा से धना खासी पुंजी इलाके में अवैध रूप से घुसा था.

उसी समय, हथियारबंद खासिया समुदाय के लोगों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. गोली शकील अहमद को लगी. घायल अवस्था में उसके साथी उसे बांग्लादेश वापस ले आए. बाद में गंभीर हालत में सिलहट एमएजी उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

धना सीमा गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) कैंप के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पता चला है कि खासिया लोगों की गोलीबारी में घायल शकील अहमद की मौत हो गई. कनईघाट पुलिस थानी प्रभारी अब्दुल अवल ने बताया कि उन्हें धना बीजीबी कैंप से शकील अहमद को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी. थाना प्रभारी अब्दुल अवल ने बताया कि उसका पोस्टमार्टम सिलहट एमएजी उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाएगा.

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें