बोकारो, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बोकारो और जीआरपी की संयुक्त टीम ने महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं को Saturday को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब सात लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं. यह खुलासा Saturday को बोकारो रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर हुई चोरी की घटना की जांच के दौरान हुआ.
आरपीएफ पोस्ट बोकारो में आयोजित प्रेस वार्त्ता में बताया गया कि गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र निवासी मधु कुमारी और उनके पति राजू कुमार से दो महिलाओं ने एस्केलेटर पर चढ़ते समय जेवरों से भरा डिब्बा चोरी कर लिया था. शिकायत दर्ज होने के बाद आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दो संदिग्ध महिलाओं की पहचान की. मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) आद्रा ओम प्रसाद मोहंती के निर्देश पर पोस्ट कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम ने 15 दिनों की जांच के बाद डेहरी-ऑन-सोन से मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपनी ननद कांची देवी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपित की निशानदेही पर धनबाद जिले के महुदा बाजार स्थित घर से मंगलसूत्र, दो चैन, अंगूठी और झुमका बरामद किया गया. जब्ती की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरपीएफ ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए स्टेशन और ट्रेनों में गश्त को और सख्त किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

अमेरिका पहुंचे 1 करोड़ डॉलर के इनामी रहे सीरियाई राष्ट्रपति शरा, वाइट हाउस में ट्रंप से मिलेंगे, ISIS पर होगा बड़ा फैसला!

एमएलएस : इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से रौंदा, मेसी-अलेंदे मैच के हीरो

Mehul Choksi: 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के ये संपत्तियां होने वाली हैं नीलाम, जानिए इनमें क्या-क्या शामिल?

कपड़े बदलतेˈ समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत अभी से हो जाईये सावधान﹒

Jio's Biggest Gift : हर 5G यूजर को मिल रहा 35,000 वाला Google AI Pro एकदम FREE




