Next Story
Newszop

हर घर तिरंगा अभियान ने हर भारतीय के हृदय में तिरंगे के प्रति आत्म सम्मान पैदा किया : धर्मवीर प्रजापति

Send Push

फिरोजाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग धर्मवीर प्रजापति रहे।

इस मौके पर राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हर घर तिरंगा की शुरुआत करके हमने हर भारतीय के हृदय में तिरंगे के प्रति आत्म सम्मान और गौरव पैदा किया है, साथ ही साथ युवा पीढ़ी को अपने प्रतीकों के प्रति सम्मान और गौरव करना सिखाया है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानियों से इस देश को जो गौरवान्वित करने वाले क्षण दिए हैं, हम सब की जिम्मेदारी है कि इस विरासत को संजोय और संरक्षित करें, इसमें आमजन की सहभागिता सबसे जरूरी है। हमारे जवानों ने जिस तरह से देश को सुरक्षित रखा है, उसी तरह से हम सब की जिम्मेदारी है, कि हम सभी इस देश के नव निर्माण में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज एवं भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता के मूल्यों को संरक्षित रखने का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति और जिलाधिकारी रमेश रंजन के हाथों चेक व आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए। सूर्य घर योजना के लाभार्थियों और विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर प्रमाण पत्र वितरण किया। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी विशिष्ट जनों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now