सुकमा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के बोरगुड़ा पोंगाभेज्जी में जादू-टोना के शक में धारदार हथियार से वारकर एक युवक किसके हिंगा की हत्या कर दी गई है। जादू-टोना के शक में हुई इस हत्याकांड़ की विवेचना कर रही सुकमा पुलिस ने हत्या काे अंजाम देने वाले गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम किसके हिंगा है, जो बोरगुड़ा पोंगाभेज्जी का रहने वाला था। युवक खेती-किसानी का काम करता था। कुछ दिनों से गांव के रहने वाले कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी, लोगों को शक था कि किसके हिंगा जादू-टोना करता था। इसी शक के आधार पर एक दिन पहले मंगलवार काे गांव के ही दो युवकों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के मामले की सूचना पर सुकमा पुलिस ने तत्काल विवेचना में लेकर जांच में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस हत्या की वारदात में शामिल दो लोगों को आज हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्या की वारदात में और कितने लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस आज, लाल किले से पीएम मोदी का संबोधन
3 हफ्ते तक रोज़ रगड़ता रहा 79 रूपए कीˈ 'फेयर एंड हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना
मामी ने चलाया भांजे के साथ चक्कर, बिस्तर पर इस हालत में पति ने पकड़ा, फिर किया कांड..
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री पतिˈ भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
दरगाह के पीर ने बेटा होने का झांसा देकर, महिला के इस अंग में ठोक दी इंच लंबी कील