रामगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची-पटना मुख्यमार्ग अंतर्गत एनएच-33 पर चुटूपालू घाटी में बुधवार को एक बार फिर मौत का मंजर देखने को मिला। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कटक से गाजियाबाद जा रहा चावल लदा ट्रक संख्या (एचआर 63 डी 6515) का अचानक घाटी में ब्रेक फेल हो गया। ट्रक घाटी में गड़के मोड़ के पास पलट गया। इस घटना में चालक और खलासी की मौत चावल की बोरियों से दब कर हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंचे रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर जॉनी कुमार ने एनएचएआई के कर्मियों के साथ मिलकर चावल की बोरियों में दबे चालक और खलासी के शव को निकाला। दोनों मृतक की पहचान हाफिजपुर कोरावली मैनपुरी निवासी गुलशन कुमार (24) और मधुपुरी थाना एलाव मैनपुरी निवासी कृष्णा कुमार (24) के रूप में की गई।
बाइक सवार को ट्रेलर ने रौंदा
वहीं एक अन्य घटना में चुट्टूपालू घाटी में बाइक सवार को एक युवक को अज्ञात ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तौहिद अंसारी अपनी बाइक संख्या (जेएच 01 ईआर 1567) से रांची से बरकाकाना आ रहा था। इसी दौरान घाटी में ट्रेलर ने उसे रौंद दिया।
इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस में शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक तौहिद अंसारी सीआईसी बस्ती बरकाकाना का रहने वाला था।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
Aman Sehrawat Disqualified In World Wrestling Championship: ज्यादा वजन के कारण भारत के अमन सेहरावत वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई, विनेश फोगाट के बाद ये दूसरा मामला
अलग-अलग जेल में थे` बंद फिर भी प्रेग्नेंट हो गई लड़की अपनाया ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग
हैदराबाद में बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा… स्कूल की आड़ में चल रही थी ड्रग्स फैक्ट्री, मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार
चाणक्य नीति के तहत समझदारी से निभाएं विवाह का रिश्ता, पत्नी को किन बातों से रखनी चाहिए दूरी?
खेल को खेल की भावना तक सीमित रखें विपक्ष: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत