श्रीनगर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्रीनगर ज़िला प्रशासन ने बडगाम के शालिना में हुई दरार के बाद एहतियात के तौर पर सात इलाकों के निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लासजान, सोइतेंग, नौगाम, व्येथपोरा, गोपालपोरा, पदशाहीबाग और महजूर नगर के निवासियों को तुरंत वहाँ से चले जाने की सलाह दी गई है। बयान में कहा गया है कि श्रीनगर ज़िला प्रशासन ने सूचित किया है कि बडगाम के शालिना में दरार के कारण चिन्हित इलाकों के निवासियों को एहतियात के तौर पर वहाँ से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह स्थानीय समितियों, मस्जिदों, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के माध्यम से घोषणाएँ की गईं। निवासियों को सतर्क रहने और घबराने की ज़रूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि झेलम नदी संगम और राम मुंशी बाग के पास खतरे के निशान को पार कर गई है। हालाँकि जलस्तर कम होना शुरू हो गया है और आज सुबह 5ः00 बजे दर्ज किए गए गेज स्तर के अनुसार संगम के पास 20 फीट के खतरे के निशान के मुकाबले 27.48 फीट और श्रीनगर के राम मुंशी बाग में 21 फीट के खतरे के निशान के मुकाबले 22.31 फीट पर बह रही थी।
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा सुबह 2 बजे जारी किए गए गेज स्तर के अनुसार झेलम संगम पर 27.64 और राम मुंशी बाग में 22.37 पर बह रही थी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
बक्सर, भोजपुर, रोहतास समेत 6 जिलों में वज्रपात का अलर्ट
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को कैसे करे शनिदेव को पूजा ? वीडियो में जाने सही विधि, सामग्री और मन्त्र जाप
होटल में इस्तेमाल` हुआ साबुन आखिर जाता कहां है? जानिए उस राज़ को जो 90% लोग नहीं जानते
छोटा सा है` गांव मगर यहाँ बनती है कैन्सर की चमत्कारी दवाँ, रोज़ देश विदेश से आते हैं हज़ारों रोगी, इस उपयोगी जानकारी को शेयर कर लोगों का भला करे
प्रधानमंत्री मोदी ने जमैका लेबर पार्टी के नेता डॉ. होलनेस को बधाई दी