– इंदौर के 36 परीक्षा केन्द्रों पर 14 हजार 692 परीक्षार्थी होंगे शामिल
इंदौर, 25 मई . संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आज (रविवार को) सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिये द्शभर में 9.48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसका आयोजन देश के 80 केन्द्रों के 2368 स्थलों पर किया जा रहा है.
राजस्व उपायुक्त शैली कनाश ने बताया कि इंदौर संभाग के अंतर्गत सिविल सेवा ( प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन इंदौर केन्द्र क्रमांक 78 के कुल 36 परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है. इंदौर केन्द्र के 36 परीक्षा केन्द्रों पर 14 हजार 692 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो सत्रों में होगी. पहला सत्र प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा.
उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा सत्र शुरू होने से 30 मिनट पहले अभ्यर्थी का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये ई-प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश स्थल पर प्रवेश की अनुमति रहेगी. केवल पेन, पेंसिल, ई-प्रवेश पत्र, स्व-फोटो, पहचान पत्र या ई-प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट कोई अन्य सामान ही परीक्षा स्थल के अंदर ले जाने की अनुमति रहेगी. केलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स, डिजिटल घड़िया, स्मार्ट घड़िया, ब्लू टूथ, कोई अन्य संचार उपकरण, बैग आदि प्रतिबंधित रहेगा. संघ लोक सेवा आयोग नईदिल्ली के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा लाये गये किसी भी सामान को परीक्षा स्थल पर रखने के लिये परीक्षा स्थल पर केन्द्राध्यक्ष द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जायेगी. अभ्यर्थियों को प्रवेश स्थल के बाहर स्वयं अपनी व्यवस्था करनी होगी. किसी भी नुकसान के लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा.
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे ई-प्रवेश पत्र में उल्लेखित पहचान पत्र अपने साथ लाएं. यदि कोई अभ्यर्थी पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है या ई-प्रवेश पत्र में उल्लेखित पहचान पत्र के अलावा कोई अन्य पहचान पत्र प्रस्तुत करता है तो केन्द्राध्यक्ष द्वारा अभ्यर्थी से इस आशय का वचन पत्र प्राप्त करके आयोग को भेजेगा.
तोमर
You may also like
कप्तान, नंबर-4 और मिडिल ऑर्डर? इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सामने ये सवाल
Explosion of 'Apple Days Sale' in Vijay Sales: iPhone, MacBook और iPads पर पाएं बंपर छूट और ऑफर्स!
पहलगाम हमले पर BJP MP जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने RSS-BJP की ओछी मानसिकता को फिर किया उजागर, करें बर्खास्त: खड़गे
दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, कंगना बोलीं- 'केवल मोदी ही ऐसा कर सकते है'
विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम