चंडीगढ़, 1 मई . बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर एक सर्च अभियान के दौरान अमृतसर जिले के गांव भरोपाल से दो हैंड ग्रेनेड और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. यह हथियार पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में भेजे गए थे.
बीएसएफ के अनुसार बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली थी कि सीमा पार से हथियारों की खेप भेजी गई है. सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव भरोपाल क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. इस तलाशी अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए दो हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस को आशंका
है कि इन ग्रेनेड का इस्तेमाल आतंकी हमले में किया जाना था.
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बरामद हथियार और गोला-बारूद को जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार किसे पहुंचाए जाने थे, कौन लोग इसमें शामिल थे और इसका नेटवर्क कितना फैला है.
—————
शर्मा
You may also like
केंद्र ने चालू सीजन में एमएसपी पर 256 एलएमटी गेहूं खरीदा, 62 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का किया भुगतान
PNB की इस अवधि वाली एफडी में सबसे ज्यादा ब्याज दर से मिल रहा है रिटर्न, लगभग 1 साल में ही हो जाएगा अच्छा मुनाफा
Tata Motors: टाटा मोटर्स की बिक्री में आ गई कमी, देखें कितना रह गया अब आंकड़ा
India Pakistan : बलोचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ भड़का आक्रोश, पहलगाम हमले से तेज हुई आजादी की मांग
डीएवी हेहल स्कूल में हुआ मज़दूर दिवस पर कार्यक्रम